Chilli Production Increase Home Remedies: अगर खेती-बाड़ी में कम खर्च में ज्यादा फायदा कमाना चाहते हैं, तो मिर्च की खेती आपके लिए सोने का अंडा देने वाली मुर्गी साबित हो सकती है। लेकिन इसके लिए सिर्फ खेत में बीज डाल देना ही काफी नहीं, बल्कि सही देखभाल और देसी नुस्खे अपनाने जरूरी हैं। गांव के बड़े-बुजुर्ग भी कहते हैं कि मिर्ची की फसल जितनी लाड़-प्यार से पलेगी, उतना ही अच्छा मुनाफा देगी। आज हम आपको एक ऐसा घरेलू देसी तरीका बताने जा रहे हैं, जिससे आपकी मिर्च की फसल झूम उठेगी और बीमारी भी पास नहीं फटकेगी।
छाछ, गौमूत्र और सरसों की खल्ली का जादू
गांव में हर घर में छाछ मिल जाती है, और गौमूत्र का तो वैसे भी खेती-किसानी में बड़ा महत्व है। बस, इन्हीं चीजों का सही मेल बिठाकर मिर्ची की फसल को तंदुरुस्त बनाया जा सकता है। कृषि विशेषज्ञ बताते हैं कि छाछ, गौमूत्र और सरसों की खल्ली को मिलाकर एक खास मिश्रण बनाया जाता है, जिसे मिर्ची की फसल पर डालने से पैदावार कई गुना बढ़ जाती है।
कैसे करें इस्तेमाल?
1 लीटर पानी में 200 ML इस मिश्रण को मिलाकर मिर्ची के पौधों पर छिड़क दें या जड़ों में डाल दें। अगर पौधे बड़े हो चुके हैं, तो मात्रा 300 ML तक बढ़ा सकते हैं। यह उपाय करने से पौधे झड़ेंगे नहीं, पत्तियां हरी-भरी रहेंगी और मिर्ची खूब फल देगी।
पत्तों में झुर्रियां? अपनाएं ये देसी उपाय
कई बार मिर्ची के पौधों में पत्तियां सिकुड़ने लगती हैं या उनमें झुर्रियां पड़ जाती हैं। इसे रोकने के लिए यही छाछ, गौमूत्र और सरसों की खल्ली वाला मिश्रण एक स्प्रे बोतल में भरकर पत्तों पर हल्का छिड़काव कर दें। कुछ ही दिनों में फर्क दिखने लगेगा और आपकी मिर्ची की फसल हरी-भरी होकर नई जान पकड़ लेगी।
मिर्च की खेती में कम लागत, ज्यादा मुनाफा
अब बात करें कमाई की, तो मिर्ची ऐसी फसल है, जो पूरे साल अच्छी कमाई देती है। बाजार में इसकी कीमत हमेशा ₹40 किलो से ऊपर ही रहती है, और अगर मौसम ने साथ दे दिया तो दाम ₹100 किलो तक भी पहुंच सकते हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि एक बार मिर्च का पौधा तैयार हो जाए, तो जब तक बारिश नहीं आती, तब तक इससे मिर्च तोड़-तोड़कर बेची जा सकती है। यानी लगातार मुनाफा ही मुनाफा।
देसी तरीके अपनाओ, मुनाफा बढ़ाओ
पुराने जमाने में किसान बिना किसी केमिकल के खेती करते थे और उनकी फसलें अच्छी भी होती थीं। अगर हम भी छाछ, गौमूत्र और सरसों की खल्ली जैसे जैविक तरीके अपनाएं, तो न सिर्फ मिर्च की पैदावार बढ़ेगी, बल्कि फसल को कोई नुकसान भी नहीं होगा। यह तरीका सस्ता भी है और फायदेमंद भी।
तो भाइयों, अगर मिर्च की खेती कर रहे हो, तो इस देसी नुस्खे को आजमाकर देखो। यकीन मानो, इतनी फसल होगी कि तोड़-तोड़कर थक जाओगे, लेकिन मिर्ची खत्म नहीं होगी। कम लागत में जबरदस्त मुनाफा कमाने का यह देसी तरीका जरूर अपनाएं और अपने खेतों में हरियाली लाएं।
ये भी पढ़ें- मचान बनाकर मिर्ची की खेती कैसे करें, कमाई होगी एक एकड़ में 5 लाख
