जनवरी माह में करें ये 8 अगेती सब्जियों की खेती होगी बम्पर कमाई

January mein kaun si sabji lagaen : जनवरी महीने में कौन सी सब्जी की बुआई किया जाए जिससे अधिक मुनाफा हो सके आइए विस्तार से जानते हैं।
जनवरी महीने में आप मूली, पालक ,धनिया ,प्याज ,चुकन्दर। अगेती गर्मी वाली सब्जी उगाना चाहते हैं तो आप तोरई ,लौकी ,करेला ,भिंडी की बुआई जनवरी के आखिरी हफ्ते में कर सकते हैं। जनवरी माह थोड़ा ठंडा होता है जिससे बीजों में जमाव थोड़ा धीमा होता है इसीलिए अच्छी गुणवत्ता वाली कम्पनी के बीज का चयन करना चाहिए।

मूली

       जनवरी माह में करें ये 8 अगेती सब्जियों की खेती होगी बम्पर कमाई

मूली की बुआई जनवरी में की जा सकती है इसके लिए खेत की अच्छी तरह से जुताई करके उसमें फास्फोरस, नाइट्रोजन ,पोटाश ,कीटनाशक, फंकी साइड आदि मिट्टी में मिला कर जुताई कर दें इसके बाद बीजो को पूरे खेत मे बिखेर कर पलेवा खिंचवा दें फिर किट प्रबंधन के लिए समय समय पर कीटनाशक का छिड़काव करते रहे। मूली 40 से 50 दिन में तैयार हो जाती है किसान भाई अच्छा लाभ कमा सकते हैं।

पालक

January mein kaun si sabji lagaen
January mein kaun si sabji lagaen

पालक की खेती भी जनवरी में बोई जा सकती है इसकी मांग हमेशा बाजार में बनी रहती है, यह भी 30 से 45 दिन में तैयार होने वाली फसल है किसान भाई इसकी बुआई कर मोटी कमाई कर सकते हैं

धनिया

जनवरी माह में करें ये 8 अगेती सब्जियों की खेती होगी बम्पर कमाई

धनिया भी जनवरी माह में बोई जा सकती है इसकी पत्तियों की मांग पूरे साल रहती है इसीलिए इसकी खेती किसान भाई कर लाभ ले सकते हैं धनिया के लिए अच्छी क़्वालिटी के बीजो का चयन कर ,खेत तैयार कर बुआई करें धनिया में फास्फोरस ,नाइट्रोजन ,M45 भी डाल सकते हैं इससे पत्तियां काली रहती हैं धनिया की फसल 50 से 60 दिन में तैयार होती है ।

चुकन्दर

January mein kaun si sabji lagaen
January mein kaun si sabji lagaen

चुकन्दर की बुआई दो तरह से की जा सकती है ,बीजों को दूर दूर बो कर या इसकी नर्सरी उगा कर रोपाई की जा सकती है रोपाई वाला चुकन्दर अच्छा उत्पादन देता है इससे किसान अच्छा लाभ ले सकते हैं चुकन्दर में लागत भी कम लगती है।

प्याज

जनवरी माह में करें ये 8 अगेती सब्जियों की खेती होगी बम्पर कमाई

प्याज उत्तर भारत में रोपाई की जाती है और दक्षिण में बीजो को छिटुआ बोया जाता है जनवरी में बोई जाने वाली यह प्रमुख फसल है इसकी बुआई में अलग अलग मिट्टी में अलग अलग तरीका अपनाया जाता है प्याज काली मिट्टी में बहुत ही अच्छी उपज देती है।
कुछ जगहों पर किसान हरि प्याज (सग्गा) भी कहते इसे भी उगा कर लाभ कमाया जा सकता है।

जनवरी में अगेती गर्मी कौन-कौन सी सब्जियां लगाएं (January mein kaun si sabji lagaen)

जनवरी माह में अगेती गर्मी की सब्जियां लगा कर आप खूब लाभ कमा सकते हैं क्योंकि जो किसान आगे सब्जी उगाते हैं उन्हें अपनी फसल की अच्छी कीमत मिल जाती है आप निम्नलिखित सब्जियां लगा सकते हैं

तोरई 

January mein kaun si sabji lagaen
January mein kaun si sabji lagaen

तोरई की खेती जनवरी में बोई जा सकती है इसकी जमाव एवम बढ़ाव में देरी होती है लेकिन फरवरी माह के अंत से यह खूब ग्रोथ करता है और मार्च में उत्पादन शुरू हो जाता है जिससे इस समय हरि सब्जी की मांग बाजार में अधिक रहती है कीमत भी ऊची रहती है।

करेला

जनवरी माह में करें ये 8 अगेती सब्जियों की खेती होगी बम्पर कमाई

करेला की भी बुआई की जा सकती है लेकिन बीजों को जमा कर तब रोपाई करनी होगी अन्यथा यह जमाव नही लेती है करेला भी अच्छी कीमत पर बिकता है किसान भाई इसकी बुआई कर सकते हैं पर किसी विशेषज्ञ की देखरेख में करें तो नुकसान कम होगा।

लौकी और भिंडी

January mein kaun si sabji lagaen
January mein kaun si sabji lagaen

लौकी भी साल भर मिलने वाली सब्जी है लेकिन जनवरी में बोई जाने वाली लौकी मार्च के अंत तक उत्पादन शुरू हो जाता है अच्छा मुनाफा देती है क्योंकि उस समय बढ़ती गर्मी में इसकी खूब मांग रहती है।
भिंडी- किसान भाई भिंडी की भी बुआई जनवरी माह के अंत तक कर सकते हैं इसका जमाव कम होने से किसान कम लगाते हैं लेकिन यदि यह उग जाए तो अगेती भिंडी बहुत लाभ देती है क्यों कि बाजार में भिंडी बहुत कम होती है ,मांग अधिक रहती है तो आप इसकी खेती कर लाभ कमा सकते हैं।

ये भी पढ़ें- जनवरी के पहले हफ्ते में इन सब्जियों की करें खेती और कमाए ज्यादा से ज्यादा मुनाफा, जाने सब्जियों के नाम और तरीका

Author

  • Dharmendra

    मै धर्मेन्द्र एक कृषि विशेषज्ञ हूं जिसे खेती-किसानी से जुड़ी जानकारी साझा करना और नई-नई तकनीकों को समझना बेहद पसंद है। कृषि से संबंधित लेख पढ़ना और लिखना मेरा जुनून है। मेरा उद्देश्य है कि किसानों तक सही और उपयोगी जानकारी पहुंचे ताकि वे अधिक उत्पादन कर सकें और खेती को एक लाभकारी व्यवसाय बना सकें।

    View all posts

Leave a Comment